18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल आयेगा झारखंड का बजट, रू 82 हजार करोड़ का हो सकता है यह बजट

रांची : राज्य सरकार मंगलवार को अगले वित्तीय वर्ष (2018-19) का बजट पेश करेगी. इस बार 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किये जाने का अनुमान है. बजट के साथ ही एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) पेश की जायेगी. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लिए की गयी घोषणाएं और उन पर किये गये […]

रांची : राज्य सरकार मंगलवार को अगले वित्तीय वर्ष (2018-19) का बजट पेश करेगी. इस बार 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किये जाने का अनुमान है. बजट के साथ ही एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) पेश की जायेगी. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लिए की गयी घोषणाएं और उन पर किये गये अमल से संबंधित ब्योरा होगा. इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश की जायेगी. अगले वर्ष के बजट में 14वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के आलोक में गृह व आपदा प्रबंधन विभाग के लिए केंद्रांश के रूप में 379 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने का अनुमान है.
पंचायत राज को बेसिक ग्रांट के रूप में 1208 करोड़ और परफार्मेंस ग्रांट मद में 152 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है. नगर विकास के लिए बेसिक ग्रांट मद में 340 करोड़ और परफार्मेंस ग्रांट के रूप में 96 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाने का अनुमान है. बजट में छोटी योजनाओं के लिए पंचायतों को पैसे देने का प्रावधान किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें