17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्का देनेवाली छात्रा को सिटी बस के कंडक्टर ने उतारा

रांची : शहर में चलने वाली सिटी बस के कंडक्टर यात्रियों से सिक्के नहीं ले रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला डोरंडा में देखने को मिला. डोरंडा कॉलेज की एक छात्रा तन्नु कुमारी क्लास खत्म होने के बाद एक सिटी बस मैं बैठी. उसे कोकर आना था. छात्रा ने कंडक्टर को भाड़ा के […]

रांची : शहर में चलने वाली सिटी बस के कंडक्टर यात्रियों से सिक्के नहीं ले रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला डोरंडा में देखने को मिला. डोरंडा कॉलेज की एक छात्रा तन्नु कुमारी क्लास खत्म होने के बाद एक सिटी बस मैं बैठी. उसे कोकर आना था. छात्रा ने कंडक्टर को भाड़ा के रूप में एक व दो पांच रुपये दिये, तो कंडक्टर ने उसे लेने से इनकार कर दिया.

कंडक्टर ने कहा कि बाजार में एक और दो रुपये के सिक्के नहीं चल रहे हैं. इसलिए हम सिक्का नहीं लेंगे. जब छात्रा तन्नु ने कहा कि उसके पास सिर्फ सिक्के ही हैं, तो बस (जेएच 01 एएफ 6969) के कंडक्टर ने उसे ओवरब्रिज के समीप उतार दिया. छात्र के अनुसार, कंडक्टर उस बस में सवार किसी भी यात्री से एक व दो रुपये के सिक्के नहीं ले रहा था. वहीं इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर इस तरह की कोई बात हुई होगी, तो संबंधित बस के कंडक्टर पर कार्रवाई की जायेगी.

यात्रियों से सिक्के नहीं ले रहे हैं सिटी बस के कंडक्टर
बस के कंडक्टर पर कार्रवाई की जायेगी : नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें