18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की हठधर्मिता से जनता का नुकसान : सुबोधकांत सहाय

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि सरकार की हठधर्मिता से जनता को नुकसान हो रहा है. विधानसभा का बजट सत्र बाधित हो रहा है. सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को संरक्षण देने के लिए जनहित के मुद्दे को गौण कर दिया है. मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, डीजीपी डीके पांडेय […]

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि सरकार की हठधर्मिता से जनता को नुकसान हो रहा है. विधानसभा का बजट सत्र बाधित हो रहा है. सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को संरक्षण देने के लिए जनहित के मुद्दे को गौण कर दिया है. मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, डीजीपी डीके पांडेय और एडीजी अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई करने की विपक्ष की मांग की अनदेखी कर सरकार मनमानी कर रही है. श्री सहाय ने कहा कि विपक्ष की जायज मांगों को नजरअंदाज करना सरकार को भारी पड़ेगा.

भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए जनता की आवाज दबा दी जा रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. कहा कि रघुवर सरकार का अंत आ गया है. जनता का भाजपा से मोह भंग होने लगा है. जनहित के लिए संयुक्त रूप से आवाज बनकर उभरे विपक्ष की एकजुटता सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें