Advertisement
झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है टुसू महोत्सव : नीलकंठ
आस्था. अनगड़ा के साल्हन में भगत टुसू मेला का आयोजन अनगड़ा : टुसू महोत्सव झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है, यह त्याग, बलिदान, समर्पण एवं आत्मियता का महापर्व है. युवा पीढ़ी अपने पहचान व परंपरा का निर्वह्न करें. उक्त बातें साल्हन में बुधवार को भगत टुसू मेला समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बतौर मुख्य […]
आस्था. अनगड़ा के साल्हन में भगत टुसू मेला का आयोजन
अनगड़ा : टुसू महोत्सव झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है, यह त्याग, बलिदान, समर्पण एवं आत्मियता का महापर्व है. युवा पीढ़ी अपने पहचान व परंपरा का निर्वह्न करें. उक्त बातें साल्हन में बुधवार को भगत टुसू मेला समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बतौर मुख्य अतिथि कही. विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि टुसू मेला हमारे लिए खुशहाली का प्रतीक है. यह पर्व झारखंड के सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य धरोहर है.
टुसू मेला में समृद्ध झारखंड की आत्मा बसती है. ग्रामीण नाचते गाते मेलास्थल पर पहुंचे. मेला में टुसू, झांकी प्रदर्शनी व रंगारंग नागपुरी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इससे पूर्व मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक राम कुमार पाहन व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर रामनाथ महतो, एतवा भगत, राजेंद्र केसरी, अगमलाल महतो, पारसनाथ भोक्ता, सुरेंद्र महतो, जगेश्वर महतो, वीरेंद्र सिंह भोगता, सिकंदर अंसारी, नरेश साहू, जलेश्वर महतो, घनेनाथ महतो, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शिबू मुंडा एवं संचालन डॉ रिझु नायक ने किया. मेला के आयोजन में मुखिया प्रकाश नायक, किशोर मुंडा, बिरजा मुंडा, जगलाल महतो, जनक करमाली, राजेंद्र मुंडा, सावन महतो ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement