रांची : झारखंड की बेटी नेहा राजगढ़िया ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा में परचम लहराया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में नेहा राजगढ़िया ने सफलता हासिल की है. नेहा राजगढ़िया के पिता डॉ विष्णु राजगढ़िया पत्रकार हैं.
इसे भी पढ़ें: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी रांची से 16 अभ्यर्थियों का चयन
गौरतलब है कि सीए फाइनल की परीक्षा में दो ग्रुप होते हैं. नेहा ने पहले ग्रुप में सफलता मई, 2017 की परीक्षा में पायी. वहीं, दूसरे ग्रुप के लिए नवंबर 2017 में परीक्षा ली गयी थी, जिसका परिणाम बुधवार को जारी किया गया.
नेहा ने अभिभावक व शिक्षकों को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि सीए फाइनल की परीक्षा पास करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा. नेहा ने रांची चैप्टर से सीए के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.