Advertisement
सीसीटीवी की जद में सिविल कोर्ट परिसर
सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा किया, तो अब खैर नहीं रांची : सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. इसके तहत इन दिनों सिविल कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सिविल कोर्ट के मुख्य भवन में ऊपर जानेवाली सीढ़ियों पर कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा मुख्य भवन में हर वैसे […]
सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा किया, तो अब खैर नहीं
रांची : सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. इसके तहत इन दिनों सिविल कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सिविल कोर्ट के मुख्य भवन में ऊपर जानेवाली सीढ़ियों पर कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा मुख्य भवन में हर वैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां लोगों का आना-जाना होता है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सीबीआइ बिल्डिंग में प्रवेश करने के स्थान पर पहले से ही कैमरे थे. अभी ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर अौर सेकेंड फ्लोर के बरामदे पर भी कैमरे लगाये गये हैं. कैमरे लगने से सिविल कोर्ट की सुरक्षा में इजाफा होगा. कोर्ट परिसर में हंगामा करनेवाले अब आसानी से चिह्नित किये जा सकेंगे.
दोनों प्रवेश द्वार पर बन रहा है वाच टावर
कोर्ट परिसर में प्रवेश के दोनों रास्ते पर वाच टावर भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट में प्रवेश करने के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगाये गये हैं. नये बार भवन से सीबीआइ कोर्ट की अोर जाने के गेट पर भी मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. हालांकि बार भवन वाले रास्ते पर लगा मेटल डिटेक्टर ज्यादातर समय बंद ही रहता है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोर्ट परिसर में कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया जा चुका है.
पूर्व में कैदियों के फरार होने की घटना भी हो चुकी है. इसके बाद सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को अौर मजबूत करने का निर्णय लिया गया था. 15 जून 2015 को प्रधान न्यायायुक्त, उपायुक्त अौर एसएसपी की बैठक में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर कई निर्णय लिये गये थे. इसके तहत सुरक्षाकर्मियों की संख्या में वृद्धि करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, मेटल डिटेक्टर लगाने पर सहमति बनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement