Advertisement
जैप हवलदार का पुत्र लूटपाट करते गिरफ्तार, जेल गया
रांची़ डोरंडा के 56 सेट स्थित दुकान चलाने वाले अनिल कुमार से मोपेड व 500 रुपये की लूटपाट करने वाले कृष्णा तामंग व अनिकेत तामंग को डोरंडा पुलिस ने लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है़ दोनों जैप-वन के हवलदार हरिलाल तामंग के बेटे है़ डोरंडा थाना प्रभारी […]
रांची़ डोरंडा के 56 सेट स्थित दुकान चलाने वाले अनिल कुमार से मोपेड व 500 रुपये की लूटपाट करने वाले कृष्णा तामंग व अनिकेत तामंग को डोरंडा पुलिस ने लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है़ दोनों जैप-वन के हवलदार हरिलाल तामंग के बेटे है़
डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान ने बताया कि चुटिया निवासी अनिल कुमार शनिवार की रात दस बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे, उसी समय कृष्णा तामंग व अनिकेत तामंग ने भुजाली के बल पर उनसे लूटपाट की़ उनका पर्स व मोपेड लूट लिया़
अनिल ने शोर मचाया तो लोगों ने दोनों का पीछा किया और डोरंडा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी़ पीसीआर व डोरंडा थाना का गश्ती दल भी घटना स्थल के पास पहुंचा़ घेराबंदी कर लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ उनके पास से लूट में प्रयुक्त भुजाली, लूटा हुआ मोपेड व 500 रुपया बरामद किया गया है़ घटना के बाद जैप के काफी लोग दोनों को छोड़ने की पैरवी लेकर थाना प्रभारी के पास भी पहुंचे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement