Advertisement
राष्ट्रीय अंतर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में झारखंड की टीमें विजेता घोषित
रांची : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अंतर स्कूल बैंड डिस्पले प्रतियोगिता में ब्वायज और गर्ल्स की श्रेणी में झारखंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. नयी दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन कोटला रोड में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विश्वजीत कुमार सिंह ने किया. […]
रांची : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अंतर स्कूल बैंड डिस्पले प्रतियोगिता में ब्वायज और गर्ल्स की श्रेणी में झारखंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. नयी दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन कोटला रोड में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विश्वजीत कुमार सिंह ने किया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डब्ल्यू जॉन हाइस्कूल नगड़ी और बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय ओरमांझी की टीम ने पहला पुरस्कार मिला.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष गर्ग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार राशि और ट्रॉफी दी गयी. दूसरे स्थान पर रही टीम को 15 हजार रुपये की नकद राशि और तीसरे स्थान पर रही टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. झारखंड की तरफ से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के धीरसेन सोरेंग और अन्य ने ट्राफी और पुरस्कार राशि ग्रहण की. मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभाओं को और उभारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिला स्तर से लेकर आंचलिक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को पार कर फाइनल में अपनी जगह बनायी.
देश भर के छह जोन की 14 टीमों ने फाइनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी थी. सभी टीमों को सात से दस मिनट तक अपना प्रदर्शन करने की मोहलत दी गयी. इसमें टीम की पोशाक, बैंड बजाने के मनमोहक अंदाज और धुन बजाने की कला पर अंक दिये गये. राष्ट्रीय धुन पर आधारित बैंड डिस्पले प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने मनमोहक धुन बजायी. वहीं डब्ल्यू जॉन स्कूल की टीम ने सभी टीमों को परास्त कर शिखर पर कब्जा जमाया. झारखंड ने दोनों वर्गों में सात-सात टीमों को परास्त किया.
बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर संत जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर स्कूल, भोपाल और तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट हाइस्कूल ऐजवाल मिजोरम की टीम रही. वहीं, बालक वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सद्दाम, सिक्किम को दूसरा और दिल्ली के आनंद विहार कॉलोनी स्थित भाई प्रमथनाथ विद्या मंदिर स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement