18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारा व शांति का संदेश देता पड़हा जतरा : बंधु तिर्की

बजरा में 22 पड़हा जतरा का आयोजन किया गया पाहन ने प्रार्थना कर सुख व समृद्धि की कामना की रांची : बजरा में 22 पड़हा जतरा का आयोजन हर्ष व उल्लास के साथ किया गया. पाहन दाशा मुंडा, पाइनभोरा व कोटवार ने पूजा कर गांव के सुख-समृद्धि, अच्छी खेती-बारी, भाईचारे व बीमारियों से रक्षा के […]

बजरा में 22 पड़हा जतरा का आयोजन किया गया
पाहन ने प्रार्थना कर सुख व समृद्धि की कामना की
रांची : बजरा में 22 पड़हा जतरा का आयोजन हर्ष व उल्लास के साथ किया गया. पाहन दाशा मुंडा, पाइनभोरा व कोटवार ने पूजा कर गांव के सुख-समृद्धि, अच्छी खेती-बारी, भाईचारे व बीमारियों से रक्षा के लिए प्रार्थना की़ इसके बाद देर रात तक पारंपरिक नृत्य व गीतों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें बच्चे, युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि जतरा हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा व शांति का संदेश देता है़ अपने हक के प्रति जागरूक रहने और अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों की रक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है़
आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की स्थिति में बदलाव लाना संभव है़ अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे़ं इस मौके पर डाॅ आनंद सिन्हा, पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, धर्मगुरु वीरेंद्र भगत, सोमा लकड़ा, बुधवा उरांव व अन्य ने भी अपने विचार रखे़ अायोजन में सतीश भगत, श्यामी मुंडा, संजीत गोप, बिनकस कुजूर, चरकू उरांव, रमेश मुंडा, मुडा टोप्पो, पूनम लकड़ा, बिजला कच्छप, संदीप साहू, राजू टोप्पो व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें