21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स निदेशक पद पर डॉ दिनेश का प्रस्ताव रद्द

सीएम का आदेश. फिर से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगायें रांची : रिम्स निदेशक पद के लिए बीएचयू के डॉ दिनेश कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रद्द कर दिया है. उन्होंने नये सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाने का निर्देश देते हुए फाइल स्वास्थ्य विभाग को वापस कर दिया […]

सीएम का आदेश. फिर से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगायें

रांची : रिम्स निदेशक पद के लिए बीएचयू के डॉ दिनेश कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रद्द कर दिया है. उन्होंने नये सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाने का निर्देश देते हुए फाइल स्वास्थ्य विभाग को वापस कर दिया है.अब विभाग नये सिरे से विज्ञापन निकालने की तैयारी में है.
17 अभ्यर्थी शामिल हुए थे साक्षात्कार में
नौ दिसंबर 2017 को रिम्स निदेशक पद की नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. कुल 21 अभ्यर्थियों में से 17 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे. साक्षात्कार बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, एसजीपीअाइ लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर, आइआइएम रांची के निदेशक प्रो शैलेंद्र सिंह व कार्मिक विभाग के एक प्रतिनिधि एसटी-एससी सदस्य के तौर पर उपस्थित थे. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा भी बाद में शामिल हुई थी. साक्षात्कार बोर्ड ने बीएचयू के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह के नाम की अनुशंसा की.
इनके साथ वेटिंग लिस्ट में रिम्स के ही डॉ तुलसी महतो व डॉ विवेक कश्यप के नाम की अनुशंसा की थी.साक्षात्कार में डॉ श्याम सुंदर चौधरी, डॉ चंद्रकांत, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ शमीम हैदर, डॉ रत्ना चौधरी, डॉ अजीत कुमार, डॉ विवेक कश्यप, डॉ तुलसी महतो, डॉ कौशल किशोर सिन्हा, डॉ त्रिलोचन सिंह, डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव,डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ परमानंद सिंह, डॉ पांडेय रविभूषण प्रसाद, डॉ चिरंजीवी खंडेलवाल, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह व डॉ ब्रिगेडियर एससी करण शामिल हुए थे.
अगले सप्ताह फिर से विज्ञापन जारी होगा
इस बारे में बताया गया है कि अगले सप्ताह फिर से रिम्स निदेशक पद के लिए विज्ञापन जारी कर नये सिरे से आवेदन मंगाया जायेगा. इसके बाद निदेशक का चयन किया जायेगा.
डॉ तुलसी महतो व डॉ विवेक कश्यप के नाम पर भी नहीं बन पायी सहमति
बीएचयू से एनओसी नहीं मिला
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि डॉ दिनेश सिंह के लिए बीएचयू से नो अॉब्जेक्शन सर्टिफिकेट(एनओसी) व कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगा गया था, लेकिन बीएचयू से उनकी नियुक्ति के लिए एनओसी नहीं मिला. कुछ मामलों में बीएचयू में डॉ दिनेश सिंह के ऊपर जांच चल रही है. इस कारण उनकी नियुक्ति संभव नहीं थी. सारी बातों की जानकारी देते हुए संचिका मुख्यमंत्री के पास अगले आदेश के लिए भेजी गयी थी. गौरतलब है कि डॉ सिंह के अलावा डॉ तुलसी महतो व डॉ विवेक कश्यप का नाम वेटिंग लिस्ट में था. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स निदेशक पद पर और बेहतर उम्मीदवार के लिए एक बार फिर से आवेदन मंगाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें