Advertisement
अर्नेस्ट एंड यंग के रोड शो बिल में की कटौती
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर आयोजित रोड शो के बिल में कटौती की गयी है. उद्योग निदेशक ने विभाग के नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग को अतिरिक्त लोगों का बिल देने से इनकार कर दिया है. इससे संबंधित एक आदेश उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने जारी किया है. आदेश में लिखा गया है […]
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर आयोजित रोड शो के बिल में कटौती की गयी है. उद्योग निदेशक ने विभाग के नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग को अतिरिक्त लोगों का बिल देने से इनकार कर दिया है. इससे संबंधित एक आदेश उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने जारी किया है.
आदेश में लिखा गया है कि बेंगलुरु, हैदराबाद एवं कोलकाता में आयोजित रोड शो के नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग के सदस्यों ने प्रतिनिधिमंडल के रूप में भाग लिया था. इन रोड शो में अर्नेस्ट एंड यंग की ओर से अनुमोदित सदस्यों की संख्या से अधिक लोगों ने भाग लिया. वर्किंग ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन अतिरिक्त सदस्यों पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति अर्नेस्ट एंड यंग को देय मासिक अनुबंध की राशि में कटौती कर की जाये.
गौरतलब है कि पूर्व में रोड शो के खर्च में जितने लोग झारखंड से गये थे, सबके रहने व खाने-पीने का व्यय शामिल था. अब बिल की सघन जांच हो रही है, जिसमें स्वीकृत लोगों से अधिक के जाने पर बिल को लेकर पेंच फंस रहा है.
59,999 रुपये कटौती का आदेश
उद्योग निदेशक ने अतिरिक्त लोगों का वहन अर्नेस्ट एंड यंग को ही करने का आदेश दिया है. इसके तहत अर्नेस्ट एंड यंग को दी जाने वाली मासिक राशि करीब 25 लाख में से 59999 रुपये कटौती का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement