Advertisement
झारखंड : चार साल का नितिन बोन मैरो कैंसर से पीड़ित, इलाज में आड़े आ रही है गरीबी
रांची : कांटाटोली निवासी विकास कुमार पेशे से मोची हैं. वह खादगढ़ा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दुकान लगा कर रोजाना बमुश्किल से 150 रुपये कमाते हैं. इन दिनों विकास के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. उनका चार साल का बेटा नितिन बोन मैरो कैंसर से पीड़ित है, लेकिन पैसे के अभाव […]
रांची : कांटाटोली निवासी विकास कुमार पेशे से मोची हैं. वह खादगढ़ा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दुकान लगा कर रोजाना बमुश्किल से 150 रुपये कमाते हैं. इन दिनों विकास के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. उनका चार साल का बेटा नितिन बोन मैरो कैंसर से पीड़ित है, लेकिन पैसे के अभाव में उसका सही से इलाज नहीं हो पा रहा है.
नितिन की मां टिंकी देवी ने बताया कि मेरा बेटा दर्द से कराहते रहता है, लेकिन पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि शरीर में दर्द व बुखार होने पर उसे रानी चिल्ड्रेन में भर्ती कराया.
कुछ दिन बाद वहां के डॉक्टरों ने वेल्लोर ले जाने को कहा. इसके बाद रिम्स के शिशु विभाग में ले गये. वहां बताया गया कि बच्चे को कैंसर है. कोलकाता ले जाने को कहा गया. कोलकाता के जिस अस्पताल में भेजा गया था, वह निजी अस्पताल था. वहां इलाज के लिए पहले 70,000 रुपये जमा कराने को कहा गया. पैसा नहीं होने की बात कहने पर सियालदह के एनआरएस मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहां जांच में पुष्टि हुई कि बच्चे को बोन मैरो कैंसर है.
बंगाल के मरीजों के बाद आयेगा आपका नंबर
विकास ने बताया कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज जाने पर वहां के डॉक्टरों ने कहा कि पहले बंगाल के मरीजों का इलाज किया जायेगा, इसके बाद दूसरे राज्य के मरीजों का इलाज किया जायेगा.
मदद की अपील
विकास ने राज्य सरकार से इलाज में मदद की अपील की है. इसके अलावा राजधानी के प्रबुद्ध लोगों से भी मदद की अपील की है. मदद की राशि टिंकी देवी के खाता नंबर 61271173912 (स्टेट बैंक) पर भेज सकते हैं. बैंक का अाइएफसी नंबर SBBJ0011178 है. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9123836952 पर संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement