Advertisement
साफ-सुथरी और चौड़ी सड़कें हैं इस कॉलोनी की पहचान
रांची : वार्ड नंबर-28 के अशोक नगर कॉलोनी की पहचान शहर के एक पॉश कॉलोनी के रूप में है. कॉलोनी में आइएएस, आइपीएस से लेकर कई बड़े डॉक्टराें के आवास हैं. 500 से अधिक घरों वाली यह कॉलोनी आज साफ-सफाई, हरियाली और ओपेन स्पेस की वजह से एक मॉडल कॉलोनी बन गयी है. ऐसा कॉलोनी […]
रांची : वार्ड नंबर-28 के अशोक नगर कॉलोनी की पहचान शहर के एक पॉश कॉलोनी के रूप में है. कॉलोनी में आइएएस, आइपीएस से लेकर कई बड़े डॉक्टराें के आवास हैं. 500 से अधिक घरों वाली यह कॉलोनी आज साफ-सफाई, हरियाली और ओपेन स्पेस की वजह से एक मॉडल कॉलोनी बन गयी है. ऐसा कॉलोनी में घर होना ही सबके लिए गर्व की बात है.
इस कॉलोनी में प्रवेश करने के आठ रास्ते हैं. काफी बड़ी कॉलोनी होने के कारण एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले को जोड़ने के लिए 30 बाइलेन भी हैं. लेकिन एक भी सड़क ऐसी नहीं है, जिसमें 24 घंटे से अधिक समय तक कूड़ा जमा रहता है. सोसाइटी के माध्यम से कॉलोनी में सफाई व्यवस्था होती है. रोज सुबह यहां सड़कों पर झाड़ू लगाया जाता है. इसके अलावा नालियों की सफाई भी नियमित रूप से हाेती है.
हर घर में दिखेगा यहां डस्टबीन : कॉलोनी काे सुंदर बनाने में जितना योगदान यहां के सफाई कर्मचारियों का है, उससे कहीं अधिक योगदान कॉलोनी में रहनेवाले लोगों का है. कॉलोनी के हर घर में दो-दो डस्टबिन काे रखा गया है. अपने घरों से निकलने वाले कचरे को लोग डस्टबिन को एकत्र कर के रखते हैं. फिर सुबह में कूड़ा वाहन के आने के बाद ये अपने डस्टबिन सफाई कर्मचारियों को देते हैं.
हरियाली व ओपेन स्पेस जो मन मोह ले
कॉलोनी में हरियाली व ओपेन स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा गया है. सड़कें भी इतनी चौड़ी हैं कि लोगों को मॉर्निंग वॉक करने के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ता है. कॉलोनी के अंदर ही आधा दर्जन से अधिक छोटे छोटे पार्क हैं. जहां बच्चे खेलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement