25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रविवार होने के कारण लालू को जेल में काम नहीं करना पड़ा, सब्जी-रोटी और चावल खाकर गुजरा दिन

रांची : चारा घोटाले में रांची के बिरसा केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने रविवार को मुलाकात की. वे लालू के साथ करीब दो घंटे 20 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने कोर्ट के दिये अादेश और आगे की जानेवाली कार्रवाई पर लालू से चर्चा की. […]

रांची : चारा घोटाले में रांची के बिरसा केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने रविवार को मुलाकात की. वे लालू के साथ करीब दो घंटे 20 मिनट तक रहे.
इस दौरान उन्होंने कोर्ट के दिये अादेश और आगे की जानेवाली कार्रवाई पर लालू से चर्चा की. साथ ही हाइकोर्ट जाने के लिए वकालतनामा पर हस्ताक्षर भी कराया. मीडिया के सवाल पर प्रभात ने कहा कि सीबीआइ कोर्ट ने सजा को लेकर जो जजमेंट दिया है वह 100 पेज से ज्यादा है. इसका दो-तीन दिनों में अध्ययन कर लालू की जमानत के लिए हाइकोर्ट में पिटीशन फाइल की जायेगी.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोर्ट ने ओपेन जेल में जाने के अनुशंसा की जो बात कही है, उस पर हमें कुछ नहीं कहना. जेल प्रशासन को तय करना होगा कि वह क्या करे. अधिवक्ता ने कहा कि जिन लोगों को सजा हुई है, उन्हें न्यायालय की ओर से जजमेंट की कॉपी मुहैया करायी गयी है.
भाजपा का पिछलग्गू बनने के लिए नीतीश कुमार को बधाई : भोला
लालू से जेल में मिलने के लिए राजद विधायक भोला यादव भी बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार पहुंचे थे.लेकिन जेल प्रशासन ने एक सप्ताह में तीन लोगों के मिलने का कोटा पूरा हो जाने के कारण उन्हें मिलने नहीं दिया. सोमवार को उम्मीद है कि जेल प्रशासन भोला यादव सहित तीन लोगों को लालू से मिलने दे. मीडिया से मुखातिब भोला ने कहा कि राजद के बल पर नीतीश ने बिहार में सरकार बनायी. फिर लालू को धोखा दे भाजपा में चले गये. यह राजद के लिए बहुत अच्छा रहा. भाजपा का पिछलग्गू बनने के लिए वे नीतीश कुमार को बधाई देते हैं. खरमास के बाद पार्टी की ओर से जनता को भाजपा और नीतीश की हकीकत से रूबरू कराया जायेगा.
इनसेट :
तेजस्वी का फोन जेल में किसी ने नहीं उठाया :
गंगोत्री देवी की मौत की खबर पिता लालू प्रसाद को देने के लिए तेजस्वी यादव ने पटना से बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार के दूरभाष नंबर पर फोन किया था. लेकिन किसी ने फोन रिसिव नहीं किया. इसके बाद उन्होंने विधायक भोला यादव को फोन कर सूचना दी. इसके बाद भोला यादव ने जेल अधीक्षक के माध्यम से लालू प्रसाद तक सूचना भिजवायी.
इनसेट :
सब्जी-रोटी और चावल खायी लालू ने:
रविवार होनेे के कारण लालू को जेल में काम नहीं करना पड़ा. क्योंकि रविवार को कोई बंदी काम नहीं करता है. रविवार को दिन में आलू और बीन की सब्जी के साथ रोटी और चावल खायी. रात में आलू और फूलगोभी की सब्जी, दाल और रोटी खायेंगे.
बहन की मौत, जेल अधीक्षक ने दी सूचना, निकले आंसू
लालू प्रसाद काे चारा घोटाले में शनिवार को सजा मिली. इससे वे उबर भी नहीं पाये थे कि रविवार को उन्हें बड़ी बहन की मौत की खबर मिली. विधायक भोला यादव ने बताया कि रविवार की सुबह लालू की बड़ी बहन गंगोत्री देवी की मौत हो गयी. वे करीब 85 साल की थीं. कुछ महीनों से बीमार चल रही थी. शनिवार को लालू की सजा की खबर सुनने केे बाद वे सदमे में थी. रविवार को उनकी मौत की खबर आयी. इससे जेल अधीक्षक के माध्यम से लालू जी तक खबर पहुंचा दी गयी है.
खबर मिलने पर लालू की आंखों में आंसू आ गये. वह लालू की एक मात्र बहन थीं.गंगोत्री देवी की मौत पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित सर्वेंट क्वार्टर में हुई. कभी लालू भी अपने परिवार के साथ यहां पर रहते थे. भोला ने कहा कि बहन के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए लालू प्रसाद के पेरोल की मांग पर निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें