Advertisement
रिम्स ब्लड बैंक में और कम हुआ खून का स्टॉक, निगेटिव ग्रुप की सात यूनिट ही बचीं
ब्लड बैंक के चक्कर लगा रहे मरीजों के परिजन रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की किल्लत अब भी जारी है. रविवार को रिम्स ब्लड बैंक में खून का स्टाॅक 101 यूनिट पर पहुंच गया था. इसमें पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की 94 यूनिट शेष थीं. वहीं निगेटिव ब्लड […]
ब्लड बैंक के चक्कर लगा रहे मरीजों के परिजन
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की किल्लत अब भी जारी है. रविवार को रिम्स ब्लड बैंक में खून का स्टाॅक 101 यूनिट पर पहुंच गया था. इसमें पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की 94 यूनिट शेष थीं. वहीं निगेटिव ब्लड ग्रुप की सात यूनिट बची हुई थी.
फिलहाल रिम्स ब्लड बैंक के स्टॉक में ए पॉजिटिव की 01 यूनिट, बी पॉजिटिव की 79 यूनिट, ओ पॉजिटिव की 09 यूनिट एवं एबीपॉजिटिव की 05 यूनिट ही बची है. वहीं ए निगेटिव की 03, बी निगेटिव की शून्य, ओ निगेटिव की 01 एवं एबी निगेटिव की 03 यूनिट ही बची हुई हैं. ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खून के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा है.
101 यूनिट ही बचा है कुल खून का स्टॉक ब्लड बैंक में, इनमें ज्यादातर पॉजिटिव ग्रुप का खून है
लगाया शिविर, ब्लड यूनिट बढ़ने की उम्मीद : इधर, रविवार को कमड़े स्थित गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 14 यूनिट खून एकत्र हुआ. एकत्र खून की जांच सोमवार की जायेगी. इसके अलावा सोमवार को कोबारा बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
ह्वाट्सएप से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील : रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों से अपील कर रहा है. ह्वाट्सएप से मैसेज भेज कर लोगों को रक्तदान करने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक संस्थाएं भी रक्तदान के लिए कैंप का आयोजन कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement