Advertisement
निगम ने चर्च रोड में दिखायी सख्ती, उठा ले गये सामान
रांची : रांची नगर निगम ने पहली बार रविवार को चर्च रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर निकाल कर रखे गये सामान बरतन, बक्से, प्लास्टिक की बाल्टियां, कपड़ों की गठरी और टेंट हाउस के सामान को जब्त कर लिया. दुकानदारों ने अभियान विरोध भी किया, लेकिन […]
रांची : रांची नगर निगम ने पहली बार रविवार को चर्च रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर निकाल कर रखे गये सामान बरतन, बक्से, प्लास्टिक की बाल्टियां, कपड़ों की गठरी और टेंट हाउस के सामान को जब्त कर लिया.
दुकानदारों ने अभियान विरोध भी किया, लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी. अभियान का विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना था कि जब उनकी दुकान मेन रोड में नहीं है, तो सामान को क्यों जब्त किया जा रहा है? इस पर इंफोर्समेंट अफसरों ने कहा कि यह सड़क मेन रोड हो या न हो, लेकिन इस पर वाहनों का भारी दबाव रहता है. दुकानों का सामान सड़क पर निकाल कर रख देने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है. इससे जाम लगता रहता है.
निगम की टीम के इस जवाब पर दुकानदार फिर से एकजुट होने लगे. इस पर निगम के टीम ने कहा कि अब अगर किसी दुकानदार ने निगम के टीम को काम करने से रोका, तो उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कराया जायेगा.
इस चेतावनी के बाद दुकानदार शांत हो गये. इसके बाद निगम की टीम ने डेली मार्केट और उर्दू लाइब्रेरी के सामने से भी अतिक्रमण हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement