Advertisement
अनुबंध पर नियुक्त 464 शिक्षकों की सूची जारी
रांची : रांची विश्वविद्यालय ने अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की दूसरी सूची रविवार की देर रात जारी कर दी़ इससे पूर्व विश्वविद्यालय ने पहली सूची में 267 शिक्षकों की सूची जारी की थी. विश्वविद्यालय ने उक्त सूची को बैकलाग बताया था. दूसर सूची में 464 शिक्षकों को नियुक्ति के लिए शामिल किया गया है. इन्हें […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय ने अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की दूसरी सूची रविवार की देर रात जारी कर दी़ इससे पूर्व विश्वविद्यालय ने पहली सूची में 267 शिक्षकों की सूची जारी की थी. विश्वविद्यालय ने उक्त सूची को बैकलाग बताया था. दूसर सूची में 464 शिक्षकों को नियुक्ति के लिए शामिल किया गया है.
इन्हें दूसरी शिफ्ट के लिए पढ़ाने का मौका मिलेगा. इन्हें भी प्रति क्लास 600 रुपये मिलेंगे या अधिकतम 36 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे.
दूसरी सूची में राजनीति शास्त्र में 28, बॉटनी में 16, बांग्ला में 03, कॉमर्स में 30, सोशियोलॉजी में 18, मनोविज्ञान में 14, हिस्ट्री में 20, भूगोल में 40, अर्थशास्त्र में 25, एंथ्रोपोलॉजी में 10, रसायनशास्त्र में 12, भुगर्वशास्त्र में 12, मैथ में 12, फिजिक्स में 07, जंतु विज्ञान में 20, हिंदी में 50, दर्शनशास्त्र में 18, संस्कृत में 12, उर्दू में 09, जनजातीय भाषा में 108 टीचर बहाल किये गये हैं.
इसके अलावा जनजातीय भाषा में हो में 08, खड़िया में 05, खोरठा में 10, कुरमाली में 12, मुदरी में 20, पंचपरगनिया में 13, संताली में 11 और नागपुरी में 29 टीचर की नियुक्ति की गयी है.
मालूम हो कि विश्वविद्यालय में अनुबंध पर पहली सूची जारी होने पर इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा कर विद्यार्थियों ने हंगामा किया था. विद्यार्थियों का कहना है कि सूची में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का चयन काम हुआ है.
वहीं जनजातीय भाषा में दागी विद्यार्थियों की नियुक्ति की गयी है. इसे लेकर 08 जनवरी को भी हंगामा करने की बात कुछ छात्र संगठनों ने की है. रविवार की देर रात कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक कर सूची जारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement