कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा का सम्मेलन
ओरमांझी : कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने कहा कि सरकार कुरमी/कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में पुन: सूचीबद्ध करें. यदि कुरमी-कुड़मी की अनदेखी की गयी, तो समाज के लोग सरकार को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि जो कुरमी हित की बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा.
विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में पुन: कुरमी-कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग सरकार से करेंगे. 28 जनवरी की महारैली में उनके विस क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी को आदिवासी की सूची में शामिल कराने के लिए आंदोलन अौर तेज किया जायेगा.
मौके पर झारखंड खादी बोर्ड के सदस्य अमरनाथ चौधरी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, रामपोदो महतो, कोषाध्यक्ष सखीचंद महतो, जिप सदस्य सरिता देवी, अंजित कुमार, संजय लाल महतो, आकाश महतो, संतोष महतो सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.