रांची/गुमला : चैनपुर थाना में पदस्थापित जैप वन आई कंपनी के जवान नरेश कुमार प्रधान (45) की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. गुमला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस लाइन में सलामी दी गयी. इसके बाद जवान के शव को उनके निवास स्थान रांची भेजा गया. जानकारी के अनुसार नरेश कुमार प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह उठे.
नित्य क्रिया के बाद अपने कमरे में गये, जहां वे कांपने लगे और गिर पड़े. उसके बाद उनका पूरा शरीर अकड़ गया. आनन-फानन में चैनपुर थाना के जवान उन्हें गुमला अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में मांझाटोली के समीप उनकी मौत हो गयी. चैनपुर थाना के जवानों ने बताया कि उन्हें शुगर व लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. थानेदार राकेश कुमार ने कहा कि उन्हें पूर्व से ही कुछ बीमारी थी.
फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टर सुनील किस्कू ने पोस्टमार्टम किया. कहा कि जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है. फिर भी विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए रांची भेजा जायेगा, जिससे स्पष्ट होगा कि जवान की मौत कैसे हुई.