18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर रिलायंस का रैक रोक कोयला उतार रहे तस्कर

प्रणव रांची : एक तरफ रेलवे मालगाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने की कवायद में जुटी है. वहीं दूसरी ओर रेलवे के रैक को जबरन रोककर खुलेआम कोयला उतार कर कोयला तस्कर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं चतरा जिले के टंडवा-पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरलोंगा का. पिछले कई दिनों […]

प्रणव
रांची : एक तरफ रेलवे मालगाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने की कवायद में जुटी है. वहीं दूसरी ओर रेलवे के रैक को जबरन रोककर खुलेआम कोयला उतार कर कोयला तस्कर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं चतरा जिले के टंडवा-पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरलोंगा का.
पिछले कई दिनों से रिलायंस का कोयला राजधर से मैक्सलुस्कीगंज ले जाने वाली मालगाड़ी को कोयला तस्कर सरिया आैर पत्थर के बोल्डरों को ट्रैक पर लगा कर जबरन रोक देते हैं. फिर आराम से चार से पांच घंटे रैक से कोयला उतारते हैं और साइकिल, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों से ढुलाई कर ले जाते हैं. फिर उसकी सप्लाई स्थानीय ईंट भट्ठा आदि में करते हैं. इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं किसी भी दिन जान-माल की भारी क्षति होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल : गौर करनेवाली बात यह है कि जिस तरीके से बेखौफ कोयला तस्करों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा रहा है उससे कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस की साख पर सवाल उठता है. क्योंकि मामले में कोयले की ढुलाई करने वाली एजेंसी गणपतलाल ओंकारलाल अग्रवाल द्वारा टंडवा और पिपरवार थाने को कई बार सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है.
हालांकि इस मामले में चतरा एसपी अखिलेश वारियर द्वारा हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को पिपरवार थाने में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि चतरा से पिपरवार कोलियरी से रोगा पावर सप्लाइ कंपनी (रिलायंस) के लिए राजधर साइडिंग से मालगाड़ी के द्वारा कोयले की आपूर्ति गणपतलाल आेंकारलाल अग्रवाल एंड कंपनी करती है. इसी कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर शुक्रवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
इनके खिलाफ प्राथमिकी
मनोज उरांव (बानपुर खुटीटोला), ईश्वरी साव (बानपुर), रोहित यादव (इसके दो ट्रैक्टर से होती है कोयले की ढुलाई), उमेश यादव (भगिया), भूपेंद्र यादव (भगिया) सहित 17 लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है. इसकी पुष्टि पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह ने की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें