Advertisement
सीएम ने बैंकों को दिया संताल प्रमंडल का खास ख्याल रखने का निर्देश
रांची : विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया है कि राज्य का ऋण-जमा अनुपात का औसत 58 प्रतिशत है. लेकिन, संताल परगना के जिले इसमें काफी पिछड़े हैं. देवघर के 132 शाखाओं में ऋण-जमा अनुपात 33.95 प्रतिशत, दुमका के 112 शाखाओं में 31.46 प्रतिशत, साहेबगंज के 80 शाखाओं में 30.21 प्रतिशत, […]
रांची : विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया है कि राज्य का ऋण-जमा अनुपात का औसत 58 प्रतिशत है. लेकिन, संताल परगना के जिले इसमें काफी पिछड़े हैं.
देवघर के 132 शाखाओं में ऋण-जमा अनुपात 33.95 प्रतिशत, दुमका के 112 शाखाओं में 31.46 प्रतिशत, साहेबगंज के 80 शाखाओं में 30.21 प्रतिशत, गोड्डा के 105 शाखाओं में 26.11 प्रतिशत, पाकुड़ के 60 शाखाओं में 40.26 प्रतिशत और जामताड़ा के 67 शाखाओं में ऋण-जमा अनुपात का औसत 26.83 प्रतिशत ही है. इस वजह से मुख्यमंत्री ने बैंकों को संताल परगना प्रमंडल के जिलों में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 जनवरी को दुमका में लगाये जानेवाले मेगा ऋण शिविर में ऋण वितरण करेंगे. वह संताल परगना प्रमंडल के जिलों में मुद्रा योजना, स्टैंडअप योजना, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण आदि का वितरण लाभुकों में करेंगे. श्री दास की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक भी होगी. जिसमें बैंकों के ऋण प्रवाह व ऋण वापसी पर चर्चा की जायेगी. मौके पर वर्ष 2017 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बैंकर्स व सखी मंडलों को भी सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement