रांची: मैट्रिक के रिजल्ट के बाद कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संत जेवियर्स कॉलेज में फार्म 30 अप्रैल से मिलेगा. राजधानी के अन्य कॉलेजों में भी मई के प्रथम सप्ताह से नामांकन शुरू हो जायेगा.
संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी. विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. कॉलेज में इंटर तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य व कला)की पढ़ाई होती है. नामांकन टेस्ट के आधार पर होता है. विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www. sxcran. org.com से प्राप्त कर सकते हैं.
गोस्सनर में नामांकन मई के प्रथम सप्ताह से : गोस्सनर कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. कॉलेज में इंटरमीडिएट स्तर पर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. राजधानी में मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी महिला कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, डोरंडा कॉलेज, रांची महिला कॉलेज, निर्मला कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, योग्दा सत्संग कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है. कॉलेजों में नामांकन दसवीं में प्राप्त अंक पर होता है.