Advertisement
झारखंड : कोर्ट के आसपास रहेंगे 300 पुलिसकर्मी तैनात, जेल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ी
लालू यादव की सजा काे लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद रांची : चारा घोटाला में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट में सजा सुनायी जानी है़ इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है़ सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर व आसपास के इलाके में […]
लालू यादव की सजा काे लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
रांची : चारा घोटाला में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट में सजा सुनायी जानी है़ इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है़ सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर व आसपास के इलाके में 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.
कोर्ट परिसर में करीब 150 पुलिसकर्मी व जयपाल सिंह स्टेडियम, रेडियम चौक व एसबीआइ की ओर से कोर्ट में प्रवेश करनेवाले मुख्य गेट पर 150 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे़ जेल परिसर में भी अतिरिक्त फाेर्स तैनात कर दिया गया है़ जेल से खेलगांव तक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी़
जगदीश शर्मा का हाथ टूटा : चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिय गये जगदीश शर्मा का हाथ टूट गया है. वह अभी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में हैं. जगदीश शर्मा का इलाज जेल में ही किया जा रहा है.
लालू से नहीं मिलने देना फासिज्म : अब्दुल गफ्फूर
रांची : चारा घोटाला के आरसी-64ए/96 मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने मंगलवार को भी कई नेता पहुंचे. इनमें बिहार के पूर्व मंत्री डाॅ अब्दुल गफ्फूर भी शामिल थे. सुरक्षा बलों के हाथों उन्होंने सेव, अनार और अंगूर लालू के लिए भिजवाया.
इसके बाद वे लौट गये. इनके अलावा पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइल, प्रो मोहम्मद ताहिर, बिहार प्रदेश के महासचिव प्रो खालिद, विजेंद्र प्रसाद यादव, झारखंड के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह आजाद तथा अब्दुल गफ्फार, हेमंत वर्मा, जयकिशन यादव सहित अन्य नेता भी लालू से मिलने पहुंचे थे़
लेेकिन किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया़ अब्दुल गफ्फूर ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव से जेल में नहीं मिलने देना फासिज्म की तरह है. इसका राजद जोरदार विरोध करेगा. मंगलवार को लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच पांच डॉक्टरों की टीम ने किया. जांच में शुगर, ब्लड प्रेशर और हार्टबीट सब कुछ सामान्य पाया गया़
ट्रायल के दौरान मृत आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश
रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64ए/96 मामले में उन आरोपियों की संपति जब्त करने का आदेश दिया है, जिनकी ट्रायल के दौरान मौत हो गयी थी. ऐसे आरोपियों की वर्ष 1990 के बाद अर्जित की गयी संपत्ति जब्त होगी. वहीं कोर्ट ने देवघर के तत्कालीन डीसी एवं बिहार के सेवानिवृत्त डीजीपी डीपी ओझा के खिलाफ धारा 319 के तहत समन जारी करने का निर्देश दिया.
उन्हें 23 जनवरी को तलब किया है. जिन आरोपियों की मौत ट्रायल के दौरान हुई है, उनमें शेषमुनी राम, श्याम बिहारी सिन्हा, भोलाराम तूफानी, चंद्रदेव प्रसाद वर्मा, राजो सिंह, ब्रज भूषण प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, के अरूमुघम आदि शामिल हैं.
लालू को सजा होने से नहीं बिखरेगी पार्टी
रांची. उत्तर प्रदेश के राजद अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा है कि राजद हमेशा सामाजिक न्याय और गरीबों के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता आया है. अगर कोई यह समझता है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा होने से पार्टी बिखर जायेगी, तो यह उसकी कोरी कल्पना के सिवाय और कुछ भी नहीं है. वे रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे़ क्या लालू यादव देश की राजनीति में साइडलाइन नहीं हो रहे? इस पर कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है, उससे विपक्ष कहीं न कहीं मजबूत हो रहा है.
तीन अन्य मामलों पर प्रोडक्शन पर लेने का दिया कोर्ट में आवेदन
रांची : सीबीआइ की विशेष अदालत में लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने मंगलवार को चारा घोटाला के अन्य तीन मामलों में भी उनको प्रोडक्शन पर लेने (कोर्ट में हाजिरी के लिए) का आवेदन दिया़
इन मामलों में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले आरसी 38ए/96, डोरंडा कोषागार से लगभग 137.37 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 व चाईबासा कोषागार से 37.36 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 68ए/96 शामिल हैं. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत ने कांड संख्या आरसी 68ए मामले में चार जनवरी की तारीख तय की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement