18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों में हुई टक्कर एक के चालक की मौत

दूसरे ट्रक के चालक की हालत गंभीर बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर हुई दुर्घटना चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकइया ढोढ़ा के समीप रविवार की रात दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक के चालक कुड़ू के लापुर गांव निवासी शाहिद अंसारी (20 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप […]

दूसरे ट्रक के चालक की हालत गंभीर
बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर हुई दुर्घटना
चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकइया ढोढ़ा के समीप रविवार की रात दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक के चालक कुड़ू के लापुर गांव निवासी शाहिद अंसारी (20 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रात करीब 10 बजे की है.
बताया जा रहा है कि शाहिद अंसारी रामगढ़ में कोयला अनलोड करने के बाद खाली ट्रक (जेएच02एएच-0706) लेकर पिपरवार जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रक के चालक केबिन में बुरी तरह फंस गये थे. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने गैस कटर की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालकों को ट्रक से बाहर निकाला. इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में शाहिद अंसारी की मौत हो गयी जबकि घायलावस्था में दूसरे चालक को रिम्स भिजवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें