11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी उम्मीदों से शुरू करें नया साल

संत मरिया महागिरजाघर में वर्षांत की मिस्सा पूजा परिवार और समाज के जीवन को खुशहाल व सुंदर बनाने का लें संकल्प रांची : संत मरिया महागिरजाघर में वर्षांत की रात्रि मिस्सा में फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि यह ईश्वर की महान कृपा ही है, जिसने हमें आज तक सुरक्षित रखा है़ इसलिए हमारा दायित्व […]

संत मरिया महागिरजाघर में वर्षांत की मिस्सा पूजा
परिवार और समाज के जीवन को खुशहाल व सुंदर बनाने का लें संकल्प
रांची : संत मरिया महागिरजाघर में वर्षांत की रात्रि मिस्सा में फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि यह ईश्वर की महान कृपा ही है, जिसने हमें आज तक सुरक्षित रखा है़ इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उनका धन्यवाद करे़
उन्हें धन्यवाद देने के कई कारण हो सकते हैं. हम आज जिंदा हैं, जीवन में कई खुशियां मिलीं, कारोबार अच्छी तरह चल रहा है, फसल अच्छी हुई या कार्यालय में पदोन्नति मिली, बिगड़े रिश्तों में सुधार आया आदि. उन्होंने कहा कि यह साल भर के जीवन के मूल्यांकन का अवसर है़ यदि लाभ हुआ, तो ईश्वर को धन्यवाद दें और कहीं हानि हुई, तो उसके कारणों को दूर करने का प्रयास करे़
नया साल नयी उम्मीदाें के साथ शुरू करे़ं अपने परिवार के और समाज के जीवन को खुशहाल व सुंदर बनाने का संकल्प ले़ं अपने हिस्से की अच्छाई जोड़े़ं
एजी चर्च कांटाटोली में वर्षांत की प्रार्थना
एजी चर्च कांटाटोली में पास्टर जॉन टोप्पो ने कहा कि इस साल के मूल्यांकन से ज्ञात होता है कि जिस मसीही विश्वास में हमें होना चाहिए, उसमें हम नहीं हैं. हमारे जीवन में पवित्र आत्मा की भरपूरी नहीं, उसके सामर्थ्य की परिपूर्णता नहीं और हमारा जीवन एक सीमा में ही बंधा है़
उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पवित्र आत्मा के फल अर्थात प्रेम, आनंद, मेल, धीरज, कृपा, भलाई, विश्वास व नम्रता पर्याप्त नहीं है़ इसके कारण हम अपने जीवन में परमेश्वर की अलौकिक सामर्थ्य का प्रकटीकरण अर्थात अद्भुत कार्य नहीं देख पाते़ सब जगहाें पर सुसमाचार को लेकर जाने की प्रेरणा भी नहीं है़ हमें पवित्र आत्मा की भरपूरी में होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें