रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर के समीप स्थित तालाब में कपड़ा धोने के क्रम में डूबने से 14 वर्षीय बच्ची पुतुल कुमारी की मौत हो गयी. घटना शनिवार को दिन की है. घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्ची की बचे होने की आस में परिजन उसे लेकर सेवा सदन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुखदेवनगर पुलिस के अनुसार मामले को लेकर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है.
बच्ची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चाला नगर की रहनेवाली है. वह तालाब में कपड़ा धाेने गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. तालाब में करीब 20 फीट पानी है. घटना के तत्काल बाद स्थानीय तैराकों की मदद से बच्ची को बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.