18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान फसल बीमा करा आर्थिक नुकसान से बचें

रेडियो धूम (104.8 एफएम) पर अोरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने दी जानकारी रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) पर अोरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर डिवीजनल मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी. श्री सिंह ने श्रोताअों को बताया कि सभी किसान अपनी रबी की […]

रेडियो धूम (104.8 एफएम) पर अोरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने दी जानकारी
रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) पर अोरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर डिवीजनल मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी. श्री सिंह ने श्रोताअों को बताया कि सभी किसान अपनी रबी की फसल की बीमा करवा सकते हैं. यदि फसल किसी भी प्राकृतिक आपदाअों, जैसे बाढ़, सूखा, भारी वर्षा या अोलावृष्टि से खराब होती है, तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि 2016 में छह लाख लोगों ने खरीफ फसल का बीमा कराया, जबकि 2017 में 14 लाख लोगों ने बीमा करा कर इसमें 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करायी. बीमा कराने के लिए किसान अपनी जमीन के मालिकाना हक का कोई एक कागज जमा करेंगे. या फिर कोई बटइया है, तो वे बटइया वाला कागज देंगे.
यदि जमीन दादा-परदादा के नाम पर है, तो वंशावली देनी होगी. साथ ही जमीन की अंतिम रसीद भी जमा करनी होगी. सभी किसान मुख्य फसल गेहूं अौर गौन फसलों में चना, राई, सरसों अौर आलू की फसल का भी बीमा करवा सकते हैं.
श्री सिंह ने श्रोताअों को बताया कि इस योजना के लिए किसानों को रबी की फसलों जैसे गेहूं, चना, सरसों, राइ के लिए 1.5 प्रतिशत अौर अालू की फसल के लिए पांच प्रतिशत की दर से ही प्रीमियम देना होगा. बाकी सरकार द्वारा जमा किया जायेगा. यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो अोरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लालपुर स्थित मंडलीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है या फिर 0651-2560167 पर कॉल कर सकते हैं. फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें