21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में पिछले छह वर्ष की अपेक्षा 2017 में हत्या लूट, डकैती, अपहरण और चोरी में आयी कमी

रांची : पुलिस अधिकारियों ने रांची जिला के अापराधिक घटनाओं से संबंधित सात वर्ष का आंकड़ा तैयार किया है. आंकड़ा वर्ष 2011 से लेकर 25 दिसंबर 2017 तक का है. आंकड़ों के अनुसार पिछले छह वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में हत्या की घटनाओं में सबसे अधिक कमी आयी है. वर्ष 2011 में हत्या […]

रांची : पुलिस अधिकारियों ने रांची जिला के अापराधिक घटनाओं से संबंधित सात वर्ष का आंकड़ा तैयार किया है. आंकड़ा वर्ष 2011 से लेकर 25 दिसंबर 2017 तक का है. आंकड़ों के अनुसार पिछले छह वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में हत्या की घटनाओं में सबसे अधिक कमी आयी है.
वर्ष 2011 में हत्या की 241, 2012 में 205, 2013 में 226 घटनाएं हुई थीं. वर्ष 2014 और 2015 में यह आंकड़ा 200 के पार रहा था. जबकि वर्ष 2016 में हत्या की 197 घटनाएं हुई थी. वहीं वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 173 पर आ गया है. डकैती की घटनाओं में भी कमी आयी है.
2011 में डकैती की 42, 2012 में 56, 2013 में 29, 2014 में 26, 2016 में 28 तो 2017 में 18 घटनाएं हुई. इसी तरह 2014 में लूट की 111, 2015 में 104, 2016 में 129 घटनाएं हुई थीं. जबकि 2017 में यह आंकड़ा 83 रहा. वर्ष 2015 में गृह भेदन की 319, 2016 में 300 तो 2017 में 271 वारदातें हुई. इसी तरह चोरी की कुल घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में 2017 में कमी आयी है. अन्य आपराधिक घटनाओं जैसे रंगदारी मांगने और रेप की घटनाओं में भी वर्ष 2016 की अपेक्षा 2017 में कमी दर्ज की गयी है.
पुलिस आंकड़ों के अनुसार एक ओर जहां अापराधिक घटनाओं में कमी आयी है, वहीं दंगा की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हालांकि यह बढ़ोतरी 2016 की तुलना में 2017 में दर्ज की गयी है, लेकिन वर्ष 2011, 2012, 2013, 2014 और 2015 की अपेक्षा कम है. आंकड़ों के अनुसार 2016 में सामान्य दंगा की 107 और भीषण दंगा एक मामले पुलिस के सामने आये थे.
वहीं दूसरी ओर 2017 में सामान्य दंगा के 132 और भीषण दंगा के दो मामले पुलिस के सामने आये. वर्ष 2011, 2012 के मुकाबले रांची जिला में नक्सल से संबंधित दर्ज केस की संख्या में कमी आयी है. हालांकि 2016 की तुलना में इस साल बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2015 में नक्सल और उग्रवाद से संबंधित 36 केस, 2016 में 33 केस दर्ज किये गये थे. लेकिन वर्ष 2017 में नक्सली घटनाओं से संबंधित 36 केस दर्ज किये गये. केस में नक्सलियों और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के संबंधित केस भी है. इस वजह से भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
घटना 2011 2012 2013 2014 2015 2016 2017
हत्या 241 205 226 222 207 197 173
डकैती 42 56 29 26 17 28 18
लूट 120 116 97 111 104 129 83
दंगा 173 157 170 141 161 108 132
अपहरण 168 153 133 188 237 203 196
नक्सल 37 36 39 34 36 33 36

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें