Advertisement
नौकरी देने के नाम पर 26,500 रुपये की ठगी
रांची : मोरहाबादी के एदलहातू निवासी पूर्व सैनिक एनके सिंह की पुत्री प्रियंकासिंह से नौकरी के नाम पर एक वेबसाइट ने 26,500 रुपये ठग लिये. प्रियंका सिंह ने इस संंबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्रियंका सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है़ नौकरी देनेवाली एक वेबसाइट पर उसने अपना बायोडाटा डाला […]
रांची : मोरहाबादी के एदलहातू निवासी पूर्व सैनिक एनके सिंह की पुत्री प्रियंकासिंह से नौकरी के नाम पर एक वेबसाइट ने 26,500 रुपये ठग लिये. प्रियंका सिंह ने इस संंबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
प्रियंका सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है़ नौकरी देनेवाली एक वेबसाइट पर उसने अपना बायोडाटा डाला था़ उसके मेल पर एक अप्वाइंटमेंट लेटर आया और उससे 23,500 रुपये की मांग की गयी. रुपये देने के बाद अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए फिर उससे 3000 रुपये की मांग फोन पर की गयी़
प्रियंका ने वह रुपये भी उसे भेज दिये. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसे नौकरी के लिए नहीं बुलाया गया. प्रियंका ने उस कंपनी के लोगों से बात की, तो बताया गया कि उन्होंने नौकरी के लिए कोई आवेदन नहीं मांगा था और न ही अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा है़
इसके बाद उसने फोन करनेवाले को अपना रुपये वापस करने को कहा, तो उसने और दस हजार रुपये की मांग की़ कहा कि दस हजार रुपये पहले वाले अकाउंट मेें भेजने पर उसका सारा पैसा वापस कर दिया जायेगा. बरियातू पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement