21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत दो पर प्राथमिकी

रांची/सारठ : एडीजे प्रथम, देवघर के आदेश पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत दो अन्य पर सारठ थाना में मामला दर्ज किया गया है. सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने 16 अक्तूबर 2017 को कोर्ट में पीसीआर दायर किया था. पीसीआर संख्या 413/17 के तहत कोर्ट से शिकायत की थी. कोर्ट […]

रांची/सारठ : एडीजे प्रथम, देवघर के आदेश पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत दो अन्य पर सारठ थाना में मामला दर्ज किया गया है. सारठ प्रखंड के अलुवारा पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने 16 अक्तूबर 2017 को कोर्ट में पीसीआर दायर किया था. पीसीआर संख्या 413/17 के तहत कोर्ट से शिकायत की थी.
कोर्ट के आदेश के बाद सारठ थाना में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, चंदन सिंह व मंत्री के अंगरक्षक के विरुद्ध कांड संख्या 214 /2017 धारा 323, 341, 380, 452, 454, 504, 506 भादवि व 3/4 अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
मंत्री व अन्य दो पर आरोप है कि इसी साल 13 अक्तूबर को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुखिया के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की गयी. रात को मुखिया के घर में जबरन घुस कर गाली गलौज किया गया व जान मारने की धमकी दी गयी. बता दें कि यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में था. जिले के कई मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि मुखिया की तरफ से मंत्री के खिलाफ एकजुट हो गये थे. उधर, कई जनप्रतिनिधि मंत्री के समर्थन में आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें