मांडर : थाना क्षेत्र के ब्रांबे के निकट पाली रोड स्थित प्रीति ज्वेलर्स में शनिवार की रात चोरी की घटना हुई. शटर का ताला तोड़ कर चोर दुकान से करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गये.
हालांकि इस दौरान दुकान के अंदर खट-पट की आवाज सुन कर जागे मकान मालिक की हिम्मत से एक चोर बीरबल पासी ग्रामीणों की पकड़ में आ गया. वह गिरिडीह के भंडारडीह का रहनेवाला है.
उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पाली रोड में साधु उरांव के मकान में पवन सोनी की प्रीति ज्वेलर्स नाम की दुकान है. वह शनिवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. रात करीब साढ़े 12 बजे मकान मालिक साधु उरांव ने दुकान में खट-पट की आवाज सुनी, तो पवन सोनी को फोन करके पूछा कि वह दुकान में आया हुआ है क्या.
पवन के इंकार करने पर साधु उरांव को शंका हुई. उसके बाद वह अपने पुत्र के साथ मकान से बाहर निकला व दुकान के अंदर से निकल रहे एक चोर को पकड़ लिया. जबकि बाकी चोर सामान के साथ भाग निकले. बीरबल पासी से पूछताछ में घटना में चार अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है.