अच्छी पहल. इंडियन ऑयल ने शुरू की सुविधा
Advertisement
अब फेसबुक व ट्विटर से करें गैस की बुकिंग
अच्छी पहल. इंडियन ऑयल ने शुरू की सुविधा रांची : सोशल मीडिया के जरिये लोग कई तरह की सुविधाएं ले रहे हैं. सोशल साइट से एक और नयी सुविधा शुरू हुई है. अब लोग घर या ऑफिस से बैठे-बैठे फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से गैस की बुकिंग कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने यह […]
रांची : सोशल मीडिया के जरिये लोग कई तरह की सुविधाएं ले रहे हैं. सोशल साइट से एक और नयी सुविधा शुरू हुई है. अब लोग घर या ऑफिस से बैठे-बैठे फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से गैस की बुकिंग कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने यह सुविधा शुरू की है. खास बात यह है कि उपभोक्ता पहले की तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देख सकेंगे.
फेसबुक से ऐसे कर सकते हैं बुकिंग : अपने फेसबुक पर लॉगइन करें. सर्च बॉक्स में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टाइप करें. कंपनी का ऑफिशियल पेज खुलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद कवर के नीचे दाहिनी ओर बुक नाउ का ऑप्शन आयेगा. बुक नाउ पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पूरा नाम और ईमेल आइडी पूछा जायेगा.
अब एलपीजी आइडी को टाइप करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें. एलपीजी आइडी को सबमिट करते ही आपका बुकिंग रजिस्टर्ड हो जायेगा. आपको गैस आइडी या बुकिंग नंबर दिखेगा. बुकिंग के बाद आपके मोबाइल पर बुकिंग का कंफर्मेशन आ जायेगा.
ट्विटर से ऐसे करें बुकिंग : अपने ट्विटर एकाउंट में @indanerefill सर्च करें. इसे फॉलो करें. ट्विट टू इंडेन रिफिल पर क्लिक करें. यहां पर @indanerefill < space > #register < space > < LPG ID > < SPACE > < email id > इसके बाद ट्विट करें @indanerefill < SPACE > #refill
पहले से बुकिंग की यह है सुविधा : पहले से कंपनी आइवीआरएस, एसएमएस, कंपनी के साइट और इंडेन एप के माध्यम से बुकिंग की सुविधा दे रही है. वहीं उपभोक्ता मोबाइल नंबर 9708024365 पर फोन करके भी बुकिंग कराते हैं.
इंडेन के उपभोक्ता फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के साथ डिलिवरी की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कंपनी ने यह सुविधा शुरू कर दी है.
हरीश दीपक, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement