Advertisement
थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोली मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास राज्य के विकास का महत्वपूर्ण पहलू
रांची/बोकारो: बोकारो में बुधवार को थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास और उपस्थित मंत्री-विधायक ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि औद्योगिक विकास राज्य के विकास का महत्वपूर्ण पहलू है. निवेश से ही औद्योगिक विकास संभव है. श्रीमती वर्मा ने कहा […]
रांची/बोकारो: बोकारो में बुधवार को थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास और उपस्थित मंत्री-विधायक ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि औद्योगिक विकास राज्य के विकास का महत्वपूर्ण पहलू है. निवेश से ही औद्योगिक विकास संभव है.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा के लिए इसी वर्ष फरवरी में मोमेंटम झारखंड का आयोजन कर निवशकों को आमंतित्र किया गया. फरवरी से अब तक तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 200 औद्योगिक यूनिट की नींव रखी गयी है. उन्होंने कहा : निवशकों को जरूरतों के मुताबिक रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने व भूमि के बदले किस्तों में भुगतान का प्रावधान किया गया है. निवेशकों को दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में जायेगी. उद्योग लगाने एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश के मामलों में सरकार पूरी तत्पर है. सभी स्तरों पर पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए नीतिगत बदलाव
उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने अपने स्वागत भाषण में सरकारी स्तर से मिलने वाले सहयोग के बारे में निवेशकों को बताया. कहा : उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई नीतियों में बदलाव किया है. राज्य के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने निवेशकों का आह्वान किया कि झारखंड में निवेश करना लाभकारी है. सरकार यहां निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सारी सुविधाएं मुहैया कराने को तत्पर है. झारखंड में उद्योग लगाने से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को मजबूती मिलेगी.
राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल : सीइओ
बीएसएल के सीइओ पीके सिंह ने अपने स्वागत भाषण में समारोह को बोकारो के लिए गौरव का विषय बताया. कहा : झारखंड में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है. झारखंड में औद्योगिक इकाई की स्थापना व निवेश के लिए सभी बुनियादी जरूरी सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा : राज्य के लोग ऊर्जावान, मेहनती, शिक्षित एवं अनुशासित हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि बुनियादी सुविधाओं, प्रकृति एवं पर्यावरण के मामले में पूरे देश में बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अव्वल है.
कार्यक्रम में इनकी थी मौजूदगी
कार्यक्रम में कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, शिक्षा व साक्षरता मंत्री नीरा यादव, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, कांके विधायक डाॅ जीतूचरण राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, सचिव उद्योग सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार, कोयला क्षेत्र के डीआइजी बोकारो प्रभात कुमार, उपायुक्त बोकारो राय महिमापत रे, एसपी बोकारो एस कार्तिक सहित काफी संख्या में निवेशक व गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement