21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुली खदानों में जमा पानी स्वच्छ कर की जायेगी आपूर्ति : पीयूष गोयल

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की झारखंड में अवस्थित अनुषंगी इकाइयां खुली खदानों में जमा पानी का समुचित परिशोधन कर पेयजल के रूप में उसकी आपूर्ति आसपास के गांवों में करेंगी. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार द्वारा राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब […]

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की झारखंड में अवस्थित अनुषंगी इकाइयां खुली खदानों में जमा पानी का समुचित परिशोधन कर पेयजल के रूप में उसकी आपूर्ति आसपास के गांवों में करेंगी. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार द्वारा राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कोयला मंत्री ने यह जानकारी दी है.
मंत्री ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड ने झारखंड सरकार के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत सेंट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड (सीसीएल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (इसीएल) के कमांड क्षेत्र में अवस्थित खुली खदान के निकटवर्ती गांवों के लोग खदान में जमा पानी का उपयोग कर सकेंगे.

ऐसे चिह्नित खुली खदानों की संख्या सीसीएल में 88, बीसीसीएल में 23 तथा इसीएल में सात है. इस समझौते से राज्य में कोल इंडिया के खुले खदान क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों में शुद्ध पेयजल की समस्या का समाधान काफी हद तक हो सकेगा. ऐसी खदानों में पानी तो काफी जमा रहता है, परंतु प्रदूषित रहने के कारण ग्रामीण उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. आपूर्ति की भी कोई व्यवस्था अभी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें