रांची. भाजपा ने मंगलवार को कैबिनेट में लिए गये फैसले का स्वागत किया है. अवैध व अनियमित जमाबंदी को रद्द करने के प्रसंग में योग्य भूमिहीन व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए उनके नाम से कायम जमाबंदी को नियमित करने के फैसले का स्वागत किया गया है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि इस निर्णय से छोटानागपुर एवं संतालपरगना के गरीब आदिवासी, अनुसूचित जाति तथा एनेक्सर-1 की पिछड़ी जाति को कृषि कार्य के लिए पांच एकड़ तक की भूमि बंदोबस्ती की जा सकती है.
बशर्ते वह भूमि आम गैरमजरूआ नहीं हो तथा सीएनटी-एसपीटी की धारा से मुक्त हो. उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीबों के हित में है, जिससे लाखों गरीब परिवार लाभान्वित होंगे.
फैसले का स्वागत करनेवालों में समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रदीप कुमार वर्मा, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, प्रतुल नाथ शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, सतीश सिन्हा, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, राम कुमार पाहन, नीरज पासवान, अमरदीप यादव, रविनाथ किशोर समेत कई लोग शामिल हैं.