रांचीः वाराणसी संसदीय सीट देश के हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. यहां से भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. जनता की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार अभियान के लिए अपनी टीम को वाराणसी भेजा है. दोनों दलों के नेता प्रचार अभियान में जोर लगा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा की पहली टीम रविवार को वाराणसी पहुंची. इस टीम का नेतृत्व संजय सेठ कर रहे हैं. टीम में राजीव तिवारी, राकेश तिवारी समेत 10 लोग शामिल हैं. टीम के सदस्यों को शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन चलाने का जिम्मा सौंपा गया है. टीम के सदस्य नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. भाजपा की ओर से दो और टीम बनारस के लिए रवाना होगी. दूसरी टीम का नेतृत्व प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह और तीसरी टीम की कमान प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय संभालेंगे. अगले दो दिनों में सभी नेता वाराणसी पहुंचे जायेंगे. टीम के सदस्य 10 मई तक वाराणसी में कैंप कर प्रचार अभियान चलायेंगे.
इधर, प्रदेश कांग्रेस ने भी वाराणसी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए तीन सदस्यीय टीम भेजी है. टीम में बिन्जय भारती, युगल किशोर पांडेय और अमरेंद्र सिंह शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने वाराणसी भेजे गये नेताओं को स्थानीय नेताओं से संपर्क स्थापित कर प्रचार अभियान में भाग लेने का निर्देश दिया है.