Advertisement
घोटाला कांग्रेस बन गयी है राष्ट्रीय कांग्रेस :भाजपा
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि गरीबों के एक रुपये में 85 पैसा का बंदरबांट करने वाली कांग्रेस पार्टी के मुंह से बिचौलिया, घोटाला, भ्रष्टाचार शब्द हास्यास्पद लगता है. श्री गिलुवा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार की […]
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि गरीबों के एक रुपये में 85 पैसा का बंदरबांट करने वाली कांग्रेस पार्टी के मुंह से बिचौलिया, घोटाला, भ्रष्टाचार शब्द हास्यास्पद लगता है. श्री गिलुवा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार की जननी है. आजादी के बाद से लगातार कांग्रेस की सरकारें घोटाला करती रहीं.
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की पर्याय पार्टी है. जीप घोटाले से लेकर कोल स्कैम, 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम घोटाला जैसी अनेक घोटालों की शृंखला खड़ी करने वाली कांग्रेस राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं, बल्कि घोटाला कांग्रेस में परिवर्तित हो गयी है. श्री गिलुवा ने कहा कि बजटीय कुप्रबंधन, वित्तीय अराजकता, संगठित वित्तीय घोटालों एवं फर्जी बैंकिंग में कांग्रेस पार्टी के नेता षड़यंत्रकारी के रूप में शामिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत मृत्यु शैया पर छटपटाने जैसी है, जिसने जीवन भर मौके को गंवाया हो, पर पछतावा और घबराहट के बावजूद कांग्रेस की मृत्य सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि डॉ. अजय कुमार को पहले झारखंड की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर अध्ययन करना चाहिए. अभी तो उनके सिर पर कॉरपोरेट और पुलिसिया धुन ही सवार है. इन्होंने तो पुलिस के शपथ का भी सम्मान नहीं किया तथा चुनाव जीतने के लिए लोकतांत्रिक, राष्ट्र विरोधी ताकतों से हाथ मिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement