रांची : परिवहन विभाग अब ई-ग्रास पेमेंट सेवा शुरू करने जा रहा है. यह सेवा 26 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इस सेवा के शुरू होने के बाद ई-पेमेंट गेटवे के जरिये पेमेंट होगा. पेमेंट होते ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि सॉफ्टवेयर डेवलप करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह ऑनलाइन सेवा है.
एनआइसी की ओर से परिवहन विभाग के लिए ई-ग्रास पेमेंट गेटवे सॉफ्टवेयर डेवलप करने का कार्य किया जा रहा है. इसे वाहन सारथी-4 से जोड़ दिया जायेगा. इस सेवा में परिवहन विभाग को सीधे राशि जमा हो जायेगी. खास बात यह होगी कि इस सेवा के शुरू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की परेशानी लगभग खत्म हो जायेगी.
ट्रायल भी चल रहा है
कार या बाइक का निबंधन करने के लिए वन टाइम टैक्स लिया जा रहा है. यह टैक्स इसी पेमेंट गेटवे के जरिये जमा लिया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर यह किया जा रहा है. यह सेवा इसी माह से शुरू हो जायेगी.
कई परेशानियां दूर हाेंगी
इस सेवा के शुरू होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की परेशानी खत्म हो जायेगी. क्योंकि, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो राशि जमा ली जाती है उसमें लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं. वर्तमान में जो व्यवस्था है उसमें ई-पॉश मशीन के जरिये पैसा जमा होता है. उसके बाद रीसिट निकलता है.
क्या है ई-ग्रास सेवा
ई-ग्रास सेवा एक तरह का पेमेंट गेटवे है. इस सॉफ्टवेयर के जरिये ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालाें को पहले अपनी सारी जानकारी ऑनलाइन देनी होगी. उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आयेगा. यहां कार्ड से पेमेंट किया जाना है. पेमेंट होने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू हो सकेगी.