25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें निजी स्कूल, किताब-कॉपी बेचना बंद करें

रांची: दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि निजी स्कूल अपने बच्चों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बने. बच्चों की परेशानी को दूर करने को प्राथमिकता दें. स्कूल प्रबंधन ऐसा कोई भी कार्य नहीं करे, जिससे बच्चे या उनके अभिभावक परेशान हों. प्रबंधन अभिभावकों का बकाया होने पर उन्हें मैसेज भेज […]

रांची: दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि निजी स्कूल अपने बच्चों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बने. बच्चों की परेशानी को दूर करने को प्राथमिकता दें. स्कूल प्रबंधन ऐसा कोई भी कार्य नहीं करे, जिससे बच्चे या उनके अभिभावक परेशान हों. प्रबंधन अभिभावकों का बकाया होने पर उन्हें मैसेज भेज कर डर पैदा नहीं करे. प्रबंधन इस बात का ख्याल रखे कि प्राइमरी व सेकेंडरी के बच्चों को अलग-अलग तरीके से देखभाल करे, क्योंकि मासूम बच्चे बड़ों की गतिविधि को बड़े गौर से देखते हैं और गलत बातों को जल्द सीख जाते हैं.

आयुक्त मंगलवार को रांची समाहरणालय के सभागार में निजी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधन के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने स्कूल बसों के ड्राइवरों का पूरा विवरण, स्पीड गर्वनर, जीपीएस सिस्टम, बसों में पीने के पानी, फर्स्ट एड बॉक्स लगाने की बात कही.

ट्रांसपोर्ट मैनेजर की नियुक्त करें : आयुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर की नियुक्त करें, जो सारी व्यवस्था सुनिश्चित करे. वहीं एसडीओ, एडीएम विधि व्यवस्था, डीएसइ, डीइओ, डीटीओ की एक कमेटी बना कर इस सुविधाओं की समय-समय पर जांच की जाये. उन्होंने 20 दिसंबर तक सभी स्कूल से वर्तमान सुविधाओं की जानकारी प्रशासन को देने की बात कही.
बस चालकों की आंखें और स्वास्थ्य की करें जांच : आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि वर्ष में एक बार बस चालकों की आंखें और स्वास्थ्य की जांच करायें. बस चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें. प्रतिदिन ड्राइवर या खलासी नशे में हैं या नहीं, इसकी भी जांच करें. ओवर लोडिंग नहीं करने, बस में एक स्टॉफ रखने, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन करने के बाद रखने की बात भी कही.

25 प्रतिशत बच्चों का दाखिला बीपीएल श्रेणी से करें : आयुक्त ने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्वयं किताब-कांपियां बेचना बंद करे. उन्होंने कहा कि एनसीइआरटी की किताबें चलायें, जरूरी होने पर तीन वर्ष बाद किताबें बदलें और बुक लिस्ट स्कूल की वेबसाइट पर डालें. स्कूलों में 25 प्रतिशत बच्चों का दाखिला बीपीएल श्रेणी से करें, स्कूल में व कक्षाओं में सीसीटीवी भी लगायें.
छोटे बसों का संचालन करे स्कूल प्रबंधन : उपायुक्त
उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि जाम से मुक्ति के लिए स्कूल प्रबंधन छोटे बसों का संचालन करे. उन्होंने बस शुल्क 11 माह का लेने, सिर्फ प्रशिक्षित शिक्षकों को ही नियुक्त करने, स्कूल में नैतिक शिक्षा व योग शिक्षा की कक्षाएं नियमित करने की बात कही. बैठक में एसडीओ एसके सत्यजीत, डीइओ रतन कुमार महावर, डीएससी शिवेंद्र कुमार, डीटीओ नरेंद्र पासवान के अलावा गुरुनानक, संत जेवियर्स, जेवीएम श्यामली, डीएवी गांधीनगर, डीएवी बरियातू, केराली, डीएवी नंदराज, ऑक्सफोर्ड आदि स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें