कोल इंडिया उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें, तो प्रबंधन बीसीसीएल सहित सभी कोल कंपनियों को जल्द सर्कुलर जारी कर सकता है. कोल इंडिया प्रबंधन ने आश्रितों के नियोजन के मुद्दे पर पहले दो बार बैठक बुलायी, पर यूनियन प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने के कारण बैठक नहीं हो सकी. इस कारण सीआइएल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए मार्च 2018 के बाद आश्रितों के नियोजन को बंद करने का निर्णय लिया है.
विरोध से बचने के लिए प्रबंधन ने अब 14 दिसंबर को बैठक बुलायी है़ बैठक में कंपनी की ओर से कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.