23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव की तिथि स्थगित करने का विरोध, कार्रवाई की मांग, आजसू ने कुलपति का किया घेराव पुलिस के साथ हुई झड़प, हंगामा

रांची: रांची विवि के कुलपति समेत कई अधिकारियों को सोमवार को आजसू के सदस्यों ने घेराव किया. दिन भर अधिकारियों को उनके कक्ष में ही बैठने को मजबूर कर दिया. इस दौरान आजसू के सदस्य अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की व धरना भी दिया. आजसू सदस्यों के कड़े रुख को देखते हुए विवि प्रशासन […]

रांची: रांची विवि के कुलपति समेत कई अधिकारियों को सोमवार को आजसू के सदस्यों ने घेराव किया. दिन भर अधिकारियों को उनके कक्ष में ही बैठने को मजबूर कर दिया. इस दौरान आजसू के सदस्य अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की व धरना भी दिया. आजसू सदस्यों के कड़े रुख को देखते हुए विवि प्रशासन को कैंपस में पुलिस बुलानी पड़ी. जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के लगभग 11 बजे आजसू के सदस्य विवि मुख्यालय पहुंचे.


सदस्य छात्र संघ चुनाव की तिथि टालने के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. हाथों में बैनर व पार्टी का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे आजसू सदस्य कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना पर भी बैठ गये. जब कुलपति ने उन्हें विवि परिसर में धरना पर बैठे देखा, तो उन्होंने बातचीत कर रास्ता निकालने की बात कही, लेकिन सदस्यों के अड़ियल रवैये के कारण कुलपति क्षुब्ध हो गये अौर अपने कार्यालय कक्ष चले गये.

इस दौरान कुलपति, आजसू के सदस्यों व पुलिस के साथ कुछ देर तक धक्का-मुक्की भी हुई. कुलपति के अंदर जाते ही आजसू सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया अौर नारेबाजी करने लगे. आजसू सदस्यों के काफी देर तक हंगामा किये जाने के बाद कुलपति व डीएसडब्ल्यू ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन सदस्य धरनास्थल पर ही वार्ता करने की मांग करने लगे. अंतत: कुलपति धरना स्थल पर आये अौर सदस्यों से वार्ता की. आजसू सदस्यों ने कहा कि किसी संगठन के इशारे पर छात्र संघ चुनाव स्थगित किया जाना सही नहीं है. वे वोटर लिस्ट नहीं बनने की स्थिति में दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. कुलपति ने कहा कि वे छात्र संघ चुनाव हर हाल में करायेंगे. यह उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है. जहां तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात है, तो वे इसकी जांच करा रहे हैं. मौके पर प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, मनीष शाहदेव, नीतीश सिंह, जब्बार अंसारी, नीरज वर्मा, प्रदेश सचिव अोम वर्मा, अजीत कुमार, रमेश कपाड़िया आदि उपस्थित थे.

झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्य धरने पर बैठे
रांची. झारखंड छात्र मोर्चा ने छात्र संघ चुनाव की नयी तिथि की घोषणा करने की मांग को लेकर रांची विवि के कुलपति का घेराव किया. मोर्चा के सदस्य कुलपति कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये अौर नारेबाजी शुरू कर दी. सदस्य चुनाव स्थगित होने के पीछे के कारणों की जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसका नेतृत्व आशुतोष वर्मा कर रहे थे. बाद में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रभारी रजिस्ट्रार सह डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा व सीसीडीसी डॉ गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव ने आंदोलन कर रहे छात्रों से वार्ता की. कुलपति ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि वे सात दिनों के अंदर फैसला ले लेंगे. मौके पर मिन्हाज अली, अनिकेत ओहदार, दिनेश मुर्मू, नीतीश पटेल, संतोष महतो, विशाल कुमार, रोहित, गौरव, शुभम, दीनबंधु, अंजलि, काशिफ, अशद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें