मांडर के ही हारिल कुंबाटोली गांव निवासी असलम अंसारी गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे शौच का बहाना कर हाजत से बाथरूम गया और वहां की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. उसके फरार हो जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. शाम करीब छह बजे हारिल कुंबाटोली के निकट ही उसके छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे खदेड़कर पकड़ा. असलम टेंपो ड्राइवर है.
उस पर टेंपो से ही चार दिसंबर को नाबालिग को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.