18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक राेशन होंगे 172 गांव : सीपी सिंह

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने दिल्ली में राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य में केंद्रीय योजनाओं की स्थिति का वर्णन किया. बताया कि दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सभी लंबित 172 गांवों में दिसंबर महीने तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. इनमें से […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने दिल्ली में राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य में केंद्रीय योजनाओं की स्थिति का वर्णन किया. बताया कि दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सभी लंबित 172 गांवों में दिसंबर महीने तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. इनमें से 58 गांव ग्रिड कनेक्टेड हैं, जबकि 114 गांव ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से कनेक्ट किये गये हैं.

डीडीयूजेजीवाई के तहत सभी लंबित 19335 गांवों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. सौभाग्य योजना के तहत सभी छूटे हुए घरों में दिसंबर 2018 तक विद्युतीकरण किया जाना है.

राज्य में लगभग 17 लाख घरों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि शहरों में आइपीडीएस योजना के तहत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. पॉवर फॉर एक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया है. उदय योजना के तहत भी राज्य में एटीएंडसी लॉस को कम करने, पॉवर परचेज कॉस्ट कम करने और बिलिंग सिस्टम को मजबूत करने पर काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें