चार दिसंबर को हरियाणा के करनाल के रेवाड़ी में उसका शव पुलिस ने बरामद किया. पांच दिसंबर की शाम 133 बटालियन के जवान दिलीप का शव लेकर गांव आये. परिजनों को तत्काल 50 हजार नकद अग्रिम मुआवजा के रूप में दिया. हरियाणा पुलिस के अनुसार जवान की मौत ट्रेन से गिरने से हुई. वहीं परिजनों ने दिलीप की मौत को संदेहास्पद बताते हुए इसकी जांच की मांग की है.
इधर, सूचना मिलने पर देर रात विधायक अमित महतो दुलमी जाकर मृत जवान के परिजनों से मिले. उन्हें सांत्वना दी. जवान के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है. परिवार में उसके भैया-भाभी, एक विधवा भाभी व एक भतीजा है.