रांची: हज यात्रा 2014 पर कौन आजमीन ए हज जायेंगे, किसका नंबर नहीं आयेगा, इसका फैसला शनिवार को रांची में होनेवाली लॉटरी प्रक्रिया से होगी. झारखंड के 187 हज यात्री निर्धारित कोटा से अधिक हो रहे हैं, जिसके कारण लॉटरी की स्थिति आ गयी है. झारखंड में कभी लॉटरी से आजमीन ए हज का चयन नहीं हुआ है.
सऊदी अरब शासन ने निर्माण संबंधी प्रक्रिया और सुरक्षा कारणों से भी कोटा निर्धारित करने का फैसला लिया है. इसके तहत भारत के सिर्फ 94 हजार लोग ही हज यात्र पर जा पायेंगे. ऐसी स्थिति में हर राज्य की जनसंख्या के मुताबिक कोटा तय किया गया. झारखंड से 2873 लोगों को हज पर जाने की अनुमति देने का फैसला मुंबई हज कमेटी ने लिया.
इस बार यहां से 3060 लोगों ने हज यात्र पर जाने के लिए फॉर्म के साथ-साथ पहली किस्त जमा करायी है. झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि जिन लोगों का नाम लॉटरी में नहीं आयेगा, उन्हें वेटिंग लिस्ट में रखा जायेगा. उनके नाम को खारिज नहीं किया जायेगा. इसके बाद जैसे-जैसे रिक्तियों की जानकारी मिलेगी, वेटिंग लिस्ट के नंबर को कन्फर्म किया जायेगा.
सभी को मिले जाने का मौका, हुई दुआ
जमशेदपुर के 176 आजमीन ए हज लॉटरी के चक्कर में फंस गये हैं. यह वह संख्या है, जो अधिक हो रही है. हालांकि शहर का कोटा 141 है, जबकि यहां से 444 लोगों ने यात्र पर जाने के लिए आवेदन दिया है. इनमें से कइयों को अन्य जिलों के कोटा में एडजस्ट किया गया है. इसके बाद भी 176 संख्या अधिक हो रही हैं. जिन्होंने नीयत की है, उन्हें हज नसीब हो, इसके लिए जुमा की नमाज से पहले कई मसजिदों में दुआ की गयी.