Advertisement
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर व जवान घूस लेते गिरफ्तार
रांची : सीबीआइ (एसीबी) रांची ने मुरी से आरपीएफ जवान परीक्षित महथा को 12,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. महथा से पूछताछ और जांच के बाद इस मामले में सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र मीणा को भी गिरफ्तार किया गया. महथा मीणाा के लिए घूस ले रहा था. इन दोनों अभियुक्तों को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश […]
रांची : सीबीआइ (एसीबी) रांची ने मुरी से आरपीएफ जवान परीक्षित महथा को 12,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. महथा से पूछताछ और जांच के बाद इस मामले में सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र मीणा को भी गिरफ्तार किया गया. महथा मीणाा के लिए घूस ले रहा था. इन दोनों अभियुक्तों को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों को पूछताछ के लिए दो दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.
मनोज मुंडा की ओर से की गयी शिकायत में कहा गया था कि मुरी पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के जवान ने उसे फोन कर पहले जैना मोड़ बुलाया. वहां मिलने के बाद उसने बोकारो आने को कहा. मुंडा जब उससे बोकारो में मिला, तो उसने उसके और उसके चचेरे भाई के नाम का नोटिस दिया. साथ ही कहा कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा और मोटरसाइकिल जब्त कर ली जायेगी.
मुंडा द्वारा खुद के किसी मामले में शामिल होने से इनकार करने पर उसने उसे बचाने के लिए 15 हजार रुपये घूस मांगा. इसकी जानकारी मुंडा ने सीबीआइ को दी. प्रारंभिक जांच के लिए अधिकृत किये गये सीबीआइ अधिकारी ने आरपीएफ जवान और मुंडा के बीच हुई बातचीत सहित अन्य सबूतों के आधार पर मामले को सत्य पाया़ इसके बाद जाल बिछाकर सोमवार को आरपीएफ जवान को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement