जो प्रेम नहीं करता, वह परमेश्वर को नहीं जान सकता, क्योंकि परमेश्वर प्रेम हैं. उन्होंने जगत से ऐसा प्रेम किया कि अपना इकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह अनंत जीवन पाये़ बिशप बीबी बास्के ने कहा कि यीशु ने दुनिया में आकर हमें जीना सिखाया़ प्रेम का संदेश दिया़ हमें इस धरती की भी रक्षा करनी है़ पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों की शिक्षा में मिशनरियों का अहम योगदान रहा है़ विकास की दौड़ में संस्कृति, भाषा, अखड़ा, धुमकुड़िया आदि नहीं छूटने चाहिए़ .
Advertisement
क्रिसमस मिलन समारोह: यीशु के स्वागत में तैयार करें हृदय की चरनी
रांची: राजधानी में एडवेंट के पहले ही दिन क्रिसमस गैदरिंग का सिलसिला शुरू हो गया़ सीएनआइ रांची पेरिश का क्रिसमस मिलन समारोह संत पाॅल कैथेड्रल परिसर, बहूबाजार में हुआ. इसमें विभिन्न धर्म के लोगों ने शिरकत की व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी़ जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सोचने व सौहार्द्र के साथ रहने पर बल […]
रांची: राजधानी में एडवेंट के पहले ही दिन क्रिसमस गैदरिंग का सिलसिला शुरू हो गया़ सीएनआइ रांची पेरिश का क्रिसमस मिलन समारोह संत पाॅल कैथेड्रल परिसर, बहूबाजार में हुआ. इसमें विभिन्न धर्म के लोगों ने शिरकत की व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी़ जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सोचने व सौहार्द्र के साथ रहने पर बल दिया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि हमें बालक यीशु के स्वागत में अपने हृदय की चरनी तैयार करने की जरूरत है़.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में हरमिंदर वीर सिंह, आशुतोष सिंह, पंकज सोनी, मो नौशाद खान, रूपचंद केवट, शोभा यादव, पिंटू सिन्हा, मंसूर सिद्दीकी, मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के, सीडीइएस सचिव जयंत अग्रवाल, लूसी तेरोम, केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संतोष तिर्की, रेव्ह जेम्स पन्नाविला, रेव्ह संतानम डेविड, रेव्ह निरल समद, रेव्ह अरुण बरवा, इमानुएल सांगा, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह सामुएल भुईंया व अन्य मौजूद थे़
सामाजिक जिम्मेवारियां निभायें : बंधु तिर्की
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने की आवश्यकता है़ यदि संवैधानिक अधिकार छीनने का प्रयास होता है, तो संघर्ष के लिए भी तैयार रहना होगा़ केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तर्की ने कहा कि हिंदुओं-मुसलमानों और सरना- ईसाइयों को लड़ाने की कोशिश हो रही है़ ऐसे लोगों की मंशा ध्वस्त कर देंगे़ आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्यार बढ़ता है़ पार्षद जेरमिन टोप्पो ने कहा कि क्रिसमस की आध्यात्मिक तैयारी जरूरी है़ इस अवसर पर संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, दीपू टोली, नया टोली संडे स्कूल,अंशुल कुजूर ग्रुप, नामकुम मंडली, यथार्थ ग्रुप व विभिन्न टोला के सदस्यों ने क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ मंच का संचालन राजकुमार नागवंशी व ममता राय ने किया़
हीरा बरवे छात्र संघ की क्रिसमस गैदरिंग
हीरा बरवे छात्र संघ ने मनरेसा हाऊस में क्रिसमस गैदरिंग की़ इसकी शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई, जिसकी अगुआई फादर फ्रेड्रिक कुजूर, फादर महेंद्र पीटर तिग्गा, फादर सिप्रियन एक्का, फादर नाबोर लकड़ा, फादर क्लेमेंट एक्का व अन्य ने की़ पूरी धर्मविधि कुड़ुख भाषा में संचालित की गयी़ इस मौके पर ‘आइज यीशु जनम लेलैं…’, ‘जन्म शुभ संदेश सोऊब के सुनावा…’, ‘चरनी ऊपरे का तारा टिम टिम चमके ला…’ , ‘शीत पानी झरै…’ व क्रिसमस से जुड़े कई गीत प्रस्तुत किये गये़ कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चंद्र कुजूर व जैक्लीन श्लोका तिर्की ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement