रांची. हरमू बाइपास शनि मंदिर के समीप मुख्यमंत्री के काफिले में एक बाइक पर सवार दो नाबालिग छात्र घुस गये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10.50 बजे की है. कोतवाली पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों पुलिस से बचने के लिए किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जानेवाले रास्ते से भागने लगे. अंतत: पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. घटना के बाद दोनों को कोतवाली थाना पूछताछ के लिए लाया गया. जब दोनों से पुलिस ने यह पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. तब दोनों ने गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग के परिजनों को बुलाया.
परिजनों ने भी अपने पुत्र के गलत कार्यों के लिए पुलिस से माफी मांगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को शाम में छोड़ दिया. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों छात्र ने बताया कि वे लोग हरमू ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. मुख्यमंत्री के काफिला आने से पहले पुलिस ने उन्हें रोका था. बाइक चला रहे छात्र ने हेलमेट नहीं पहना रखा था, इसलिए वह भागने लगा और सीएम के काफिला में घुस गया. उनलोगों ने बताया कि उनकी एेसी कोई मंशा नहीं थी़