18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत

रांची : मुसलिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयाेजक डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा है कि इस मंच का गठन सांप्रदायिक सौहार्द्र स्थापित करने के लिए हुआ है. यह इस दिशा में निरंतर क्रियाशील है़. अल्पसंख्यक विशेष कर मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि विकास का एकमात्र रास्ता यही है़ […]

रांची : मुसलिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयाेजक डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा है कि इस मंच का गठन सांप्रदायिक सौहार्द्र स्थापित करने के लिए हुआ है. यह इस दिशा में निरंतर क्रियाशील है़.
अल्पसंख्यक विशेष कर मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि विकास का एकमात्र रास्ता यही है़ वह मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बाेल रहे थे. बैठक शांतिवन, ओरमांझी में प्रदेश संयोजक अब्दुल कुद्दुस अंसारी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि रांची से हज पर जानेवाले फ्लाइट के बंद किये जाने के मुद्दे पर मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व नागरिक उड्ड्यन मंत्री से मिल कर रांची से फ्लाइट जारी रखने की मांग करेगा़ नयी हज समिति के गठन की मांग की गयी़ एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर मदरसा बोर्ड व वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन की मांग करेगा़ सदभाव व भाईचारे की स्थापना के लिए सरकारी स्तर पर एक कमेटी के निर्माण की मांग की गयी, जो सांप्रदायिक सवालों पर पूरे राज्य में कार्य करेगी़ मौलाना आजाद द्वारा निर्मित मदरसा इस्लामिया को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग भी की गयी़
सदस्यों ने कहा कि अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यकों को विभिन्न कार्यों हेतु सस्ती दर पर ऋण दिया जाता है, पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की उदासीनता के कारण राज्य के युवा इससे वंचित हो रहे हैं. बैठक में प्रदेश प्रभारी हाजी अफसर, अब्दुल कुद्दुस, नाजिश हसन, प्रो अशफाक, वजीहुर रहमान, जियाउल्लाह, मो कमरुद्दीन, इम्तियाज आलम व अन्य लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें