18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोले विशेषज्ञ, गंभीर बीमारियां दे रहीं दस्तक अभी से सचेत रहने की जरूरत

रांची : रिम्स में आयोजित ‘एनुअल काॅफ्रेंस ऑफ इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी’ के राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हुआ. इसमें विशेषज्ञों ने नयी बीमारियों के संबंध में चर्चा की. रिम्स के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमर वर्मा ने कहा कि मेडिकल साइंस में कई ऐसी बीमारियां दस्तक दे रही हैं, जिसके बारे […]

रांची : रिम्स में आयोजित ‘एनुअल काॅफ्रेंस ऑफ इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी’ के राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हुआ. इसमें विशेषज्ञों ने नयी बीमारियों के संबंध में चर्चा की. रिम्स के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमर वर्मा ने कहा कि मेडिकल साइंस में कई ऐसी बीमारियां दस्तक दे रही हैं, जिसके बारे में अभी से सचेत होने की जरूरत है. अगर अभी से योजनाबद्ध तरीके से बीमारियों के निदान का खाका तैयार नहीं किया गया, तो डेंगू, कालाजार, स्वाइन फ्लू जैसी स्थिति हो जायेगी.

डॉ वर्मा ने कहा कि अभी कीटाणुजनक बीमारियां दस्तक दे रही हैं, लेकिन इसके बारे में डॉक्टर भी नहीं सोच रहे हैं. वह बीमारियों को जानते तो हैं, लेकिन चिंता नहीं करते हैं. सरकार व स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों को इसकी चिंता नहीं हैं कि यह कभी भी हमारे देश में फैल सकती है. इन बीमारियों में बोरियेलिसिस, कांगाेक्रिंगियन फीवर और वेसनाइल फीवर (जो देखने में डेंगू व चिकनगुनिया की तरह होती है) शामिल हैं. यह भारत के बाहर में हो रही है, लेकिन भारत में यह बीमारी हो नहीं रही होगी ऐसा नहीं है. हम पकड़ नहीं पा रहे हैं. मलेरिया, डेंगू का हमारे देश में स्क्रीनिंग अब हो रहा है, जब यह फैल गया है. आनेवाली बीमारियों के बारे में डॉक्टर व सरकार दोनों को विचार करना होगा. कार्यक्रम में बेस्ट पोस्टर व ई पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया.
सेमिनार से राज्य के डॉक्टरों को मिलेगा लाभ : डॉ बीएल शेरवाल
एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलाजी के राष्ट्रीय सचिव डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि सेमिनार से राज्य के डॉक्टरों को लाभ मिलेगा. सेमिनार में देश व विदेश से आये एक्सपर्ट डॉक्टरों ने जानकारियों का आदान-प्रदान किया. नये-नये शोध के बारे में जानकारी दी गयी. राज्य में वैक्टर बार्न डिजीज के होने की संभावना ज्यादा है, इसलिए अभी से सचेत रहने की जरूरत है. एसोसिएशन राज्य सरकार को यहां की स्थिति व योजनाओं में सहयोग करेंगी. आयोजन को सफल बनाने में अयोजन समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार, डॉ अब्रर प्रसाद, डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉ सीमा एवं ऋचा केडिया का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें